x

लाल किले की प्राचीर से भाषण देते वक्त पीएम के पास न गिरने पाए कोई पतंग, तैनात रहेंगे 250 जवान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भाषण देते समय पीएम मोदी के सामने कोई पतंग न गिरने पाए, इसके लिए पहली बार विशेष इंतजाम किए जाएंगे। हाथ में बांस लेकर पुलिस के 250 जवानों की नजदीकी इमारतों पर इस दौरान तैनाती होगी। इससे पतंग दिखने पर उसे पहले ही गिरा लेने में सहूलियत होगी। साथ ही पुलिस पतंगें बेचने व उड़ाने वालों की सूची भी बना रही है।