बाइडन से टीवी स्पीच के दौरान पढ़ा गलत संदेश, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जो बाइडन ने एक टीवी स्पीच में टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखे निर्देशों को गलती से पढ़ा। उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। बाइडन वीडियो में लगातार बोलते हुए कहते हैं 'उद्धरण का अंत, लाइन दोहराएं'। आपको बता दें ये टेलीप्रॉम्प्टर का दिशा-निर्देश है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पीच को जैसे-तैसे संभाल लिया। वीडियो में दिखता है कि बाइडन इस गलती के बाद में सही से स्पीच पढ़ने लगे।
