यति नरसिंहानंद के फिर बिगड़े बोल, नजरबंद किए जाने पर कहा- रावण से बड़े नहीं योगी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम में नजरबंद किए जाने के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की उत्तर प्रदेश पुलिस से तीखी बहस हो गई। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिसमें वह कह रहे हैं, "मुलायम सिंह यादव का समय देखा, कभी नहीं रुके। फिर मायावती का समय देखा, पूरा क्षेत्र जानता है। फिर अखिलेश यादव का समय देखा और आज हमारा आदमी वहां मुख्यमंत्री बनकर बैठा है और आप हमें ही कुचल रहे हो।"