युवक ने हैक की सरकारी वेबसाइट, मात्र 250 रुपये में खरीदे 3 वाहन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दुनियाभर में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां पहले सिर्फ लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने की खबरें आती थीं, वहीं अब हैकर्स सरकारी वेबसाइट्स को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है। यहां ओक्लाहोमा राज्य में रहने वाला 41 वर्षीय युवक एक सरकारी नीलामी वेबसाइट में हेरफेर करने में कामयाब रहा। यह घटना साल 2019 की है, लेकिन व्यक्ति को अब दोषी करार किया गया है।