मंच पर भाषण दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, गिरफ्तार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना सामने आई है। मौर्य फतेहपुर सीकरी में पार्टी उम्मीदवार होतम सिंह निषाद के पक्ष में जनसभा को मंच से संबोधित कर रहे थे। तभी सभा में मौजूद एक युवक ने उनकी तरफ जूता फेंक दिया। हालांकि, जूता उनको लगा नहीं और वह बगल से निकल गया। युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।