x

21 साल के नेहल वढेरा ने खेली 578 रन की पारी, 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

लुधियाना ने नेहल वढेरा ने पंजाब अंडर-23 क्रिकेट के मैच में इतिहास रच दिया। वो पंजाब क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 21 साल के नेहल ने 414 गेंदों में 42 चौके और 37 छक्कों की मदद से 578 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत लुधियाना ने चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन छह विकेट के नुकसान पर 880 रन बनाकर पारी घोषित की।