महाराष्ट्र में हाफ मैराथन में फिनिश लाइन के पास गिरा धावक, हुई मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
महाराष्ट्र में दौड़ते वक्त एक धावक बेहोश होकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सातारा हिल हाफ मैराथन में घटी, जो एनजीओ सातारा रनर फाउंडेशन ने आयोजित की थी। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि राज पटेल पड़ोसी कोल्हापुर जिले का रहने वाला था और 21 किलोमीटर की दौड़ के समाप्त होने के कुछ मीटर पहले ही बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
