वीवो के हटने के बाद पतंजलि कर रही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनने पर विचार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
BCCI ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर की डील खत्म की। ऐसे में IPL का नया टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए भारतीय ब्रांड पतंजलि विचार कर रहा है। पतंजलि प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, "हम इस वर्ष के लिए आइपीएल के शीर्षक प्रायोजन पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को वैश्विक मंच देना चाहते हैं।" पतंजलि BCCI को प्रस्ताव देने पर विचार कर रही है।
