सीओए भंग होने के बाद एआईएफएफ ने फीफा को लिखी चिठ्ठी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Viral posts
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को फीफा से उस पर लगा प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया है। एआईएफएफ ने फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा की मांग के अनुरूप उच्चतम न्यायालय के प्रशासकों की समिति (सीओए) को हटाने के बाद यह कदम उठाया है। एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने फीफा महासचिव फातमा समौरा से ‘एआईएफएफ को निलंबित करने के फैसले पर पुनर्विचार' करने का अनुरोध किया।
