कतर में समलैंगिक समुदाय के समर्थन में अमेरिकी पत्रकार ने पहनी थी शर्ट, हिरासत से छूटने के बाद मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
कतर में समलैंगिकता को लेकर सख्त कानून इनमें से एक रही हैं। एक बार फिर कतर और फीफा विश्व कप विवादों में आ चुके हैं। कतर में अमेरिका के एक पत्रकार की मौत हो गई। इस पत्रकार का नाम है ग्रांट वहल। ग्रांट वही पत्रकार हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले बताया था कि समलैंगिक समुदाय का समर्थन करने वाली शर्ट पहनने पर उन्हें कतर में हिरासत में ले लिया था।