भारत के सबसे तेज़ पुरुष धावक बने अमलान बोरगोहेन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: sportstiger
यूपी के रायबरेली में अखिल भारतीय इंटर रेलवे ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें 24 साल के अमलान बोरगोहेन ने 10.25 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की और इस तरह वह भारत के सबसे तेज पुरुष धावक बने। उन्होंने अमिया मलिक को पछाड़ा। जिन्होंने 2016 में 10.26 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ने का नैशनल रिकॉर्ड बनाया था। अमलान बोरगोहेन का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10.34 सेकेंड में आया था।
