अर्जेटीना ने पहली बार जीती फाइनलिसिमा ट्रॉफी, इटली को हराया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: sports ndtv
अर्जेटीना ने इटली को फुटबॉल मैच में 3-0 से हराकर पहली बार फाइनलिसिमा ट्रॉफी जीत ली। इस दौरान लियोनल मेसी ने दो गोल कराने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन वो खुद कोई गोल नहीं कर सके। दूसरी तरफ यूक्रेन की फुटबाल टीम ने प्लेऑफ सेमीफाइनल में स्काटलैंड को 3-1 से हराया। अब कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए यूक्रेन को बस एक मैच जीतना है।