आज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अश्विन! वसीम अकरम को पहले ही पछाड़ा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आर. अश्विन आज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। उनके टेस्ट करियर में 417 विकेट हुए और उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी की। बता दें आज एक विकेट लेकर भज्जी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आर. अश्विन अपना 80वां टेस्ट खेल रहे हैं और 24 की औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 417 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट और सात बार दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट लिए हैं।
