अविनाश साबले ने इंडियन ग्रांप्री-2 में 3,000 मीटर स्टीपलचेज में बनाया नया रिकॉर्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: True Scoop News
अविनाश साबले ने त्रिवेंद्रम में इंडियन ग्रांप्री-2 में 3,000 मीटर स्टीपलचेज में 8.16.21 मिनट का समय निकालकर 1.91 सेकेंड का नया कीर्तिमान स्थापित किया। टोक्यो ओलंपिक में अविनाश ने 8.18.12 मिनट का समय निकाला था। बता दें महिलाओं की इसी इवेंट में यूपी की पारुल चौधरी ने 9.38.29 मिनट के समय के साथ स्वर्ण जीता। वहीं, पुरुषों के गोला फेंक में उत्तराखंड के अनिकेत 17.42 मीटर के साथ स्वर्ण जीता।
