x

टी-20 वर्ल्ड कप: इस मामले में बाबर-रिजवान की जोड़ी ने रोहित-धवन की जोड़ी को पछाड़ा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

टी-20 इंटरनेशनल की 60 पारियों के बाद बाबर आजम ने कुल 2,402 रन बनाए। 60 पारियों के बाद दूसरे नंबर पर 2,167 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं। बाबर-रिजवान ने पांचवीं बार शतकीय साझेदारी की और रोहित-धवन का रिकार्ड तोड़ा। रोहित-धवन ने टी-20 इंटरनेशनल में चार बार ये कमाल किया था। बाबर-रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा की साझेदारी करने वाले पहले साझेदार बने।