250 छात्रों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे बाबर आजम; पिता को समर्पित की पहल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dna india
27 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने फैसला किया है कि वह Noon के साथ साझेदारी करके 250 छात्रों की शिक्षा का खर्च वहन करेंगे। Noon एक एडटेक प्लेटफॉर्म है। बाबर आजम ने कहा कि यह पहल उनके पिता और रोल मॉडल, मुहम्मद आजम और साया कॉर्पोरेशन को समर्पित है। आजम ने घोषणा की है कि इस उद्यम के लिए 2 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा।
