कतर के बार्शिम और इटली के तांबेरी को ऊंची कूद में संयुक्त गोल्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Al Jazeera
कतर के मुताज एसा बार्शिम और इटली के गियानमार्को तांबेरी को ऊंची कूद में संयुक्त गोल्ड मिला। बार्शिम और तांबरी ने सहमति जताकर एक-दूसरे को गले लगाया। 2.39 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दोनों ने 3-3 प्रयास किए। फाइनल मुकाबले में मुताज और तांबरी दोनों ने लगाई 2.37 मीटर ऊंची कूद लगाई। बार्शिम ने कहा कि तांबरी और वह साथ खेलते हैं। वह उनका करीबी दोस्त भी है।
