बार्सिलोना छोड़ने से पहले रो पड़े मेसी, आंसू छलकाते हुए कहा प्रिय क्लब को अलविदा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
लियोनल मेसी ने FC बार्सिलोना को अलविदा कह दिया है। उनकी विदाई काफी भावुक रही और प्रेस कान्फ्रेंस रूम में आते ही मेसी की आंखों से आंसू छलकने शुरु हो गए थे। उनका गला एकदम भरा हुआ था और बड़ी मुश्किल से कुछ बोल पा रहे थे। फिर उन्होंने खुद को संभालते हुए बताया कि उनके लिए क्लब छोड़कर जाना बेहद कठिन है। मेसी की यह विदाई देखकर हर फुटबॉल फैन की आंखों से आंसू छलक आए।