मैदान पर सोच-समझकर बर्ताव करें कोहली, बच्चों पर होता है असर, इस दिग्गज ने दी सलाह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि विराट कोहली को मैदान पर अपने इशारों और शब्दों को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए, क्योंकि बच्चे उन्हें फोलो करते हैं और कोहली के बर्ताव का उनपर असर होता है. दीप दासगुप्ता ने कहा, 'विराट कोहली को मैदान पर अपने इशारों और शब्दों को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए. मुझे पता है कि वह बहक जाते हैं.