बेन स्टोक्स नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर, जडेजा की रैंकिंग भी सुधरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की। ऑलराउंडर्स में बेन स्टोक्स शीर्ष पर ही काबिज हैं। उनकी रैटिंग 446 है। रविंद्र जडेजा एक पायदान के फायदे के साथ नंबर दो पर पहुंचे। उनकी रैटिंग 428 है। जैसन होल्डर एक पायदान के नुकसान के साथ नंबर तीन पर हैं। शकीब उल हसन नंबर 4 पर ही काबिज हैं। Kyle Jamieson ने पांच पायदान ऊपर छलांग लगाई। फिलहाल वो नंबर 5 पर हैं।