उमर अकमल को बड़ी राहत, CAS ने 18 महीने के बैन को घटाकर एक साल किया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
18 महीनों का बैन झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को बड़ी राहत मिली है। दरअसल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) ने अकमल पर लगे बैन को एक साल का कर दिया है। इसका मतलब है कि अब अकमल बैन से मुक्त हो गए हैं क्योंकि एक साल का बैन उन्होंने 20 फरवरी, 2020 को ही पूरा कर लिया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास जमा अकमल के दो मोबाइल अभी उन्हें वापस नहीं मिले हैं।