पूर्व महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क के सम्मान में सिडनी में लगी उनकी कांस्य प्रतिमा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dailymail
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क के सम्मान में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनकी कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया। बेलिंडा अब पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिनकी प्रतिमा लगाई गई हो। वह चैंपियन स्प्रिंटर्स बेट्टी कथबर्ट और मार्लीन मैथ्यूज के बाद तीसरी महिला एथलीट हैं जिनकी प्रतिमा लगी है। बता दें, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1997 और 2005 में खिताब जीता था।
