जमैका को हराकर कनाडा ने 36 साल बाद किया फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Spun
कनाडा ने जमैका पर जीत के साथ ही कतर में 2022 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। कनाडा ने 36 साल में पहली बार शोपीस इवेंट में अपनी जगह बनाई है। कनाडा की आखिरी विश्व कप उपस्थिति मैक्सिको 1986 में दर्ज की गई थी। टोरंटो में ठंड के मौसम में कनाडा ने जमैका को 4-0 से हराकर कॉनकैफ में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय टीम के रूप में अपनी जगह बनाई है।