कनाडा ने दागा फीफा विश्व कप 2022 का सबसे तेज़ गोल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: marca
कनाडा ने फीफा विश्व कप 2022 का सबसे तेज़ गोल दागा। क्रोएशिया के खिलाफ कनाडाई फॉरवर्ड अल्फोंसो डेविस ने मैच शुरू होने के 68 सेकेंड बाद ही गोल दागा। बता दें, ग्रुप-एफ के मुकाबले में क्रोएशिया से 1-4 से हारने के बाद कनाडा मेज़बान कतर के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। पिछले 36 साल में पहला विश्व कप खेल रही कनाडाई टीम शुरुआती 2 मैच हारकर नॉकआउट स्टेज से बाहर हुई।