कैरेबियन प्रीमियर लीग: रसेल ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ आंद्रे रसेल ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। जमैका तल्व्हाज के लिए खेलते हुए रसेल ने लीग का सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया। रसेल की टीम ने 120 रनों से मैच जीता। टी-20 क्रिकेट में यह रसेल का 25वां अर्धशतक था। वह अब तक टी-20 क्रिकेट में 370 मैचों में 6,275 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 499 छक्के और दो शतक लगाए हैं।