कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट अनहत सिंह का विजयी आगाज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट 14 वर्षीय स्क्वॉश खिलाड़ी अनहत सिंह ने महिला सिंगल्स में विजयी शुरुआत की। उन्हें अंडर-15 स्तर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में चुना गया था। वह इस साल एशियाई जूनियर स्क्वॉश और जर्मन ओपन की चैंपियन रहीं। उन्होंने अंतिम 64 के दौर में सेंट विंसेंट एवं ग्रेनेडाइंस की जाडा रॉस को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-2, 11-0 से हराया।
