बिग बैश लीग में बाउंड्री के बाहर कैच, आउट देने पर विवाद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच में सिक्सर्स टीम के जॉर्डन सिल्क ने शॉट खेला। हीट टीम के माइकल नेसर ने बाउंड्री के अंदर बॉल पकड़कर हवा में उछाली। बॉल बाउंड्री के बाहर हुई। नेसर भी बाउंड्री के बाहर गए और बॉल को दूसरी बार उछाला। आखिरकार बाउंड्री के बाहर आकर कैच लिया। अंपायर ने सिल्क को आउट दिया। इसे नियमों के खिलाफ मानकर अब विवाद पनप गया है।
