रोनाल्डो को गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, लग सकता है भारी जुर्माना
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जॉजीर्ना रोड्रिगेज ने मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर पश्चिम इटली के वाले डि ऑस्टा क्षेत्र में कोरमायुर में बिताए थे। वहीं रोनाल्डो पास के क्षेत्र पीडमोंट में रहते हैं और वर्तमान इतालवी कानून के अनुसार कोविड ऑरेंज जोन के में यात्रा करना तब तक मना है जब तक कि इसके लिए वैध निकासी प्राप्त न हो। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।