दीपिका पादुकोण ने किया फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण, ड्रेस चर्चा का विषय बनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NDTV Sports
दीपिका पादुकोण ने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व स्पैनिश गोलकीपर इकेर कासिलास के साथ फीफा विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान दीपिका की ड्रेस काफी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने ढीली काली पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी थी और उन्होंने टैन रंग के लैदर के ओवरकोट को टीमअप किया साथ ही इसमें स्टेटमेंट बेल्ट भी टॉप अप की गई थी।
