धोनी ने उड़ाया राजवर्धन हैंगरगेकर का मजाक, कमेंट सुनकर हर कोई हंसने लगा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
महेंद्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर का मजाक उड़ाया। चेन्नई सुपरकिंग्स के एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा, 'राज को सबसे ज्यादा टाइम लगा तैयार होने में'। इस पर राजवर्धन बोले, 'माही भैया ने कहा कि जितना ज्यादा हम इस इवेंट को फन कर सकते हैं, अच्छा हंसी-मजाक में रख सकते हैं'। इस पर माही ने मजाक में कहा, 'कोई इसके नो-बॉल के बारे में बात नहीं करेगा'।