डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर लगा 3 साल का प्रतिबंध
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: scroll
ओलिंपियन डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर तीन साल का प्रतिबंध लगा। वर्ल्ड एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने फैसला सुनाया। पंजाब की रहने वाली 26 साल एथलीट के सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ स्टैनोजोलोल मिला था। जिसके चलते उन्हें प्रतिबंधित किया गया। कमलप्रीत कौर का सैंपल इसी साल 7 मार्च को को पटियाला में लिया गया था। इसके बाद इसे टेस्ट के लिए भेजा गया और इसमेंस्टैनोजोलोल के अंश पाए गए।
