US ओपन से हटे डोमिनिक थिएम, चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद लिया फैसला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
गत चैंपियन डोमिनिक थिएम ने कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद US ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। 27 वर्षीय थिएम इस साल के बचे हुए सीजन में भी कोर्ट से दूर रहने वाले हैं। जून में चोटिल होने होने वाले थिएम इससे पहले विंबलडन और टोक्यो 2020 ओलंपिक से हट गए थे। थिएम ने कहा, "दुर्भाग्य से, मुझे US ओपन से हटना पड़ा है और 2021 के बाकी सत्र में नहीं खेलूंगा।"