वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डोनारुम्मा गुकेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The liberal world
एमचेस रैपिड ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट में नौवें दौर में डोनारुम्मा गुकेश ने कार्लसन को हराया। 16 वर्षीय भारतीय चेस प्लेयर वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने। गुकेश 12 राउंड के बाद 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे। पहले स्थान पर पोलैंड के यान क्रिस्तोफ डूडा हैं। उनके 25 अंक हैं। अजरबैजान के शखरियार मेमेदियारोव 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।