मैच के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास फील्डर से टकराकर गिरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
सेंचुरियन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच साउथ अफ्रीका 20 लीग में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास मैदान पर गिरी। जैनब बॉउंड्री लाइन के बहार खड़े हो कर मैच की कमेंट्री कर रही थी। ट्विटर पर सुपर स्पोर्ट टीवी ने घटना का वीडियो पोस्ट किया। जिसपर अब जैनब बोली, मैं बच गई, लेकिन अब मुझे पता चल गया कि यह कैसा लगता है! मरहम के लिए बर्फ निकालो।
