कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लिश साइकिलिस्ट Joseph Truman दुर्घटना के बाद बेहोश, टूटी कॉलरबोन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The sun
कॉमनवेल्थ गेम्स में साइकिल रेस के दौरान रेसर एक-दूसरे से टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंग्लैंड के रेसर Joseph Truman बेहोश हो गए। ट्रूमैन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसलिए उन्हें ट्रैक पर ही ऑक्सीजन दी गई। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। जांच में पता चला कि ट्रूमैन की हाथ की हड्डी टूट गई है। रेस लंदन के ली वैली वेलोपार्क में हो रही थी।
