एशेज में इंग्लैंड बुरी तरह हारा, कोच सिल्वरवुड की छुट्टी, रुट की कप्तानी पर सस्पेंस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ndtv
आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में इंग्लैंड बुरी तरह हारी। जिसके चलते इंग्लिश टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त किया गया। इससे पहले टीम के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब सवाल ये है कि क्या रुट की कप्तानी भी खतरे में है? क्रिस के कोच रहते इंग्लैंड टी-20 और वनडे में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है। इस दौरान टीम ने कई सीरीज जीतीं।
