महिला कमेंटेटर नताली जर्मनस ने स्टेडियम की छत पर उल्टा लटककर की कमेंटरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में महिला कमेंटेटर नताली जर्मनस ने मैच के दौरान पर्थ स्टेडियम की छत पर पहुंचकर कमेंटरी की। इस दौरान उन्होंने रस्सी के सहारे उल्टा लटककर कमेंटरी की। नताली जर्मनस के इस करतब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जब पाकिस्तान की टीम 92 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब नताली रस्सी के सहारे उल्टा लटककर कमेंटरी कर रही थीं।
