कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर कलाकारों ने बिखेरा रंग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The guardian
रविवार रात कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में कतर का रेगिस्तान दिखाया गया। इसके बाद हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने कतर की फुटबॉल से जुड़ी स्टोरी सुनाई। सेरेमनी में बीटीएस के लीड सिंगर जंगकुक ने परफॉर्म किया। इस दौरान 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। आखिर में झंडे लहराकर, टीमों की जर्सी पहले कलाकारों ने डांस किया। आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई।
