फीफा विश्व कप: ईरानी गोलकीपर Alireza Baronvand को लगी सिर में चोट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: prothomalo
फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए हालिया मैच में ईरान के गोलकीपर Alireza Baronvand अपने साथी खिलाड़ी majid hussaini से टकरा गए। इस दौरान Alireza Baronvand के सिर में गंभीर चोट लग गई। मैदान पर काफी देर तक ट्रीटमेंट के बाद 30 वर्षीय बैरनवंद को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद मैच के 20वें मिनट में उनकी जगह Syed Hussain Hussaini ने ली।
