20 नवंबर को शुरू होगा फुटबॉल वर्ल्ड कप, पहला मुकाबला कतर बनाम इक्वेडोर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
20 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होगा। कतर में दुनिया के इस बेहद अहम फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच होगा। अब तक परंपरा यही रही है कि होस्ट कंट्री पहला मुकाबला खेलता है। शुरुआती शेड्यूल में यह मैच नीदरलैंड्स और सेनेगल के बीच खेला जाना था। इनॉगरेशन सेरेमनी जबरदस्त होगी। पहला मुकाबला 20 नवंबर को होस्ट कतर और इक्वेडोर के बीच होगा।