फुटबॉलर अली देई ने ईरानी सरकार पर लगाया पत्नी और बेटी को देश से बाहर नहीं निकालने का आरोप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times now
मशहूर ईरानी फुटबॉलर अली देई ने सरकार पर उनकी पत्नी और बेटी को देश से बाहर नहीं निकालने का आरोप लगाया। अली देई की पत्नी ने तेहरान से दुबई के लिए फ्लाइट ली थी। जिसे बीच में डाइवर्ट कर ईरान के किश आईलैंड पर लैंड करवाया गया। अली देई ने कहा कि मेरी बेटी और पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मुझे नहीं पता कि उनके देश छोड़ने पर बैन लगा या कुछ और बात है।
