
Image Credit: shortpedia
इस देश के स्टेडियम में लोग मैच नहीं, बल्कि टिकट लेकर उगाए गए 300 पेड़ देखने आ रहे !
Shortpedia
Content Teamआमतौर पर फुटबॉल स्टेडियम में लोग फुटबॉल मैच का मजा लेने आते हैं लेकिन ऑस्ट्रिया में स्थित वर्दरसी स्टेडियम ने एक बेहद नयी सोच के साथ मैदान के बीचों बीच करीब 300 पेड़ लगाए हैं. अब स्टेडियम में लोग मैच नहीं बल्कि पेड़ की प्रदर्शनी देखने के लिए टिकट खरीदेंगे. यह अनोखा कदम पर्यावरण के प्रति आगाह करना है ताकि यहां आने वाले लोग इनकी अहमियत समझ सकें. प्रदर्शनी देखने रविवार से स्टैंड्स खोले जा रहे हैं.