न्यूज़ीलैंड के 50 वर्षीय क्रिकेटर Heath Davis ने कबूला वो हैं 'Gay'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: getty images
न्यूज़ीलैंड के 50 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज Heath Davis ने खुलासा किया कि वह एक Gay हैं। इस खुलासे के बाद डेविस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे समलैंगिक पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेविस भी साल 2011 में Gay के रूप में सामने आए थे। 1994 से 1997 के बीच 5 टेस्ट और 11 वनडे में उन्होंने क्रमशः 17 और 11 विकेट लिए।
