मियामी ओपन से हटे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, जारी रखेंगे ट्रेनिंग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन से हटने का फैसला लिया है। वह खुद को तैयारी के लिए अधिक समय देना चाहते हैं। Associated Press के मुताबिक उनके एजेंट ने कंफर्म किया है कि फेडरर जल्द ही वापसी करेंगे। पिछले साल दाएं घुटने की दो बार सर्जरी कराने वाले फेडरर एक साल से अधिक के समय से कोर्ट से दूर हैं। अपने बड़े करियर में फेडरर ने रिकॉर्ड चार बार मियामी ओपन का खिताब जीता है।