गोल्फर उदयन माने को मिला टोक्यो ओलंपिक का टिकट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
30 वर्षीय उदयन माने ने पहले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से जगह बनाई। 23 जुलाई से होने वाले खेलों में वो अनिर्बान लाहिड़ी के बाद भाग लेने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर होंगे। माने अभी विश्व रैंकिंग में 356वें लेकिन भारतीय गोल्फरों में दूसरे स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ द्वारा जारी ओलंपिक गोल्फ रैंकिंग में माने को 60वां स्थान मिला। अर्जेंटीना के एमिलियानो ग्रिलो के खेलों से हटने पर उन्हें ओलंपिक का टिकट मिला।
