हंसिनी ने टोक्यो ओलंपिक की सबसे युवा खिलाड़ी को हराकर ITTF खिताब जीता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हंसिनी मथान राजन ने अम्मान में साल 2021 आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट में लड़कियों के एकल वर्ग को जीतने के लिए इस साल के टोक्यो ओलंपिक के सबसे कम उम्र के एथलीट सीरिया के हेंड जाजा को हराया। बता दें कि अंडर-12 वर्ग में खेलते हुए, मौजूदा कैडेट राष्ट्रीय चैंपियन ने 14 दिसंबर को खेले गए फाइनल में जाजा को 11-6, 11-8, 6-11, 11-6 से हराया था।
