हेलीकॉप्टर हादसा: 9 शवों को निकाला गया, कोबे ब्रायंट के शव की हुई पहचान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट सहित नौ लोगों के शव को हादसे की जगह से निकाला गया। ब्रायंट के शव के अलावा तीन अन्य शवों की भी पहचान कर ली गई। इन शवों की पहचान उंगलियों के आधार पर की गई। मलबे में आइ-पैड, मोबाइल और रखरखाव के सामान पाए गए। संघीय जांचकर्ताओं ने दुर्घटना स्थल की अपनी जांच पूरी करके दस्तावेज आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय जांचकर्ताओं को सौंपे।