एच.एस. प्रणय सेमीफाइनल में पहुंचे, पीवी सिंधू हारकर मलेशिया मास्टर्स से बाहर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the shillong times
एच. एस. प्रणय ने जापान के कांता सुनेयामा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि पीवी सिंधू फिर ताई जु यिंग को नहीं हरा सकी और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। एच. एस. प्रणय ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी सुनेयामा के खिलाफ 60 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 25-23, 22-20 से जीत दर्ज की।
