वनडे में किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हूं- अजिंक्या रहाणे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे टेस्ट में तो टीम के स्थाई सदस्य हैं, लेकिन वह लिमिटेड ओवर्स की टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। 32 वर्षीय रहाणे ने 2018 से भारत के लिए कोई वनडे और 2016 से ही कोई टी-20 नहीं खेला है। ESPNCricinfo पर दीपदास गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा कि वह वनडे में कमबैक के लिए किसी भी पोजीशन पर खेलने को तैयार हैं।