ICC क्रिकेट समिति ने DRS में LBW की समीक्षा में बदलाव किए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ICC क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट कमेटी ने DRS के 3 नियमों में बदलाव किए। जिसके तहत LBW के लिए विकेट जोन का दायरा बढ़ाया गया। शॉर्ट रन के मामले में टीवी अंपायर को और ज्यादा शक्तियां दी गईं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर्स कॉल जारी रहेगा। इससे पूर्व ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने कहा कि DRS का मतलब मैच के दौरान होने वाले गलतियों को सही करना है।
